मनी प्लांट को पानी देने में ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती

02 March 2025

Pic Credit: Pinterest

हर कोई अपने घर में मनी प्लांट तो लगाता ही है

मगर हर किसी का मनी प्लांट अच्छे से ग्रो नहीं करता है

मनी प्लांट की ग्रोथ में सबसे अहम होता है इसमें पानी डालने का समय

कम लोग जानते हैं कि मनी प्लांट में रोज-रोज पानी नहीं डाला जाता है

आप जब भी मनी प्लांट में पानी डालें तो पहले इसका नमी चेक करें

पानी डालने से पहले गमले की मिट्टी को उंगली से दबाकर देखें

अगर मिट्टी सख्त और सूखी लगे तो इसमें थोड़ा पानी डाल सकते हैं

गर्मियों में भी मनी प्लांट में हफ्ते में एक बार ही पानी डालना सही है

लेकिन बोतल में मनी प्लांट है तो 7 से 10 दिन में पानी बदलना चाहिए

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है