घर से दूर रहेंगे मच्छर और मक्खी, बस गमले में लगा लें ये पौधे

27 June 2024

Pic Credit: pinterest

बारिश के मौसम में घर में बाहर से कई तरह के कीड़े और कीट आ जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जो घर में कीड़े और कीट नहीं घुसने देंगे

Credit: pinterest

इसमें सबसे पहला है सिट्रोनेला. ये एक हर्ब प्लांट है जिसे लगाने से मच्छर दूर रहते हैं

Credit: pinterest

लेमनग्रास भी एक ऐसा पौधा है जो कई तरह के कीड़ों और मच्छरों को दूर रखता है

Credit: pinterest

रोजमेरी का पौधा अगर आप गमले में लगाते हैं तो मच्छर और मक्खियां दूर भागती हैं

Credit: pinterest

कटनीप भी एक ऐसा हर्ब प्लांट है जो कीटों और कीड़ो को दूर रखने के काम आता है

Credit: pinterest

लैवेंडर का पौधा खुशबू तो देता ही है, साथ ही मच्छर, पतंगे और पिस्सू को भी रोकता है

Credit: pinterest

वहीं तुलसी का पौधा भी मक्खी और मच्छरों को दूर रखता है

Credit: pinterest

इसके अलावा पुदीना भी अपने कीट प्रतिरोधी गुणों के लिए जाना जाता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है