21 July 2025
By: KisanTak.in
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा होता है जो लगभग हर किसी के घर में मिल जाएगा
Credit: pinterest
किसी ने मनी प्लांट गमले में लगाया होता है तो कोई बोतल में लगाता है
Credit: pinterest
मगर गमले और बोतल दोनों में ही मनी प्लांट के पत्ते किसी कारण पीले पड़ने लगते हैं
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको मनी प्लांट के पीले पत्तों को हरा करने का उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
पीले मनी प्लांट को वापस हरा करने के लिए आपको पहले 1 लीटर पानी लेना होगा
Credit: pinterest
इसके बाद इस 1 लीटर पानी में बस 1 चम्मच एप्सम साल्ट मिला दीजिए
Credit: pinterest
फिर इस घोल को महीने में केवल 1 बार मनी प्लांट पर स्प्रे करना होगा
Credit: pinterest
एप्सम साल्ट के घोल से मनी प्लांट के पत्ते पीले होने की समस्या खत्म हो जाएगी
Credit: pinterest
वहीं अगर मनी प्लांट घना नहीं है तो इसमें गोबर की 1-2 साल पुरानी खाद डालें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest