इन Tips से हर तरह का मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा

Credit: pinterest

घरों  में मनी प्लांट को खास रूप से लगाया जाता है

Credit: pinterest

वास्तु में भी मनी प्लांट को लगाना माना जाता है खास

Credit: pinterest

अक्सर सभी देखभाल के बाद भी ये पौधा सूख जाता है

Credit: pinterest

हालांकि मनी प्लांट को हरा रखने के कुछ खास टिप्स होते हैं

Credit: priyanka chopra insta

अगर  पौधे में नई जड़ें नहीं निकल रही हैं तो इसे मिट्टी का सहारा दें

Credit:priyanka chopra insta

साथ ही मनी प्लांट की पत्तियों को ट्रिम कर दें

Credit:priyanka chopra insta

बाद में मनी प्वांट को फिर स्टेम को पॉट में डालें

Credit: pinterest

इसके बाद  इसके उपर से मिट्टी डालकर इसे ढक दें

Credit: pinterest

ध्यान रखें कि शुरू में ही फर्टिलाइजर का यूज न करें 

Credit: pinterest

अगर इसका पानी बदलें तो बस उसमें एस्प्रिन की एक गोली डाल दें

Credit: pinterest

मनी प्लांट के पानी को 15 से 20 दिन में जरूर बदलें

Credit: pinterest

मनी प्लांट का नॉड पानी के अंदर रखें नहीं तो ग्रोथ नहीं होगी

Credit: pinterest

ध्यान रखें कि मनी प्लांट पर डायरेक्ट धूप न पड़े

Credit: pinterest

अच्छी ग्रोथ के लिए इसमें एप्सम सॉल्ट डाल सकते हैं

Credit: pinterest

जहां तक पौधे में खाद ज्यादा ना डालें और रोज पानी भी ना दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...