रसोई में मेथी के दाने और इसकी पत्तियां, दोनों बड़े काम आती हैं
Credit: Pinterest
लेकिन अगर आप मेथी अपने घर ही उगाना चाहते हैं तो आसान तरीका जान लीजिए
Credit: Pinterest
इसके लिए आपको चाहिए होंगे कुछ मेथी के दाने, एक गमला और थोड़ी मिट्टी
Credit: Pinterest
मेथी लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को भुरभुरा करलें और उसे थोड़ा नम कर लें
Credit: Pinterest
अब गमले में नमी वाली इस मिट्टी को भर दें
Credit: Pinterest
इस मिट्टी पर थोड़े से मेथी के दाने डाल दीजिए
Credit: Pinterest
मेथी के हर दाने के बीच लगभग चौथाई इंच की जगह जरूर छोड़ें
Credit: Pinterest
इसके बाद मेथी को मिट्टी की हल्की परत से ढक दें और थोड़ा पानी छिड़कें
Credit: Pinterest
तीसरे दिन ही इसमें अंकुर फूट आएंगे. 15 दिन बाद ये काट ने लायक हो जाएगी
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है