आम के छिलके की खाद पौधों के लिए है टॉनिक, जानिए कैसे बनाएं

12 June 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में आम हर किसी के घर में खाया जाता है

Credit: pinterest

लेकिन लगभग सभी लोग आम खाकर इसके छिलके फेंद देते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको आम के छिलके से खाद बनाने का तरीका बताते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको चाहिए होंगे आम के छिलके, पानी, एक बड़ा बर्तन और चाय पत्ती

Credit: pinterest

सबसे पहले आम खाने के बाद छिलकों को धोकर इकट्ठा कर लें

Credit: pinterest

एक बर्तन में जब छिलके जमा हो जाएं तो एक मिट्टी के मटके में डाल दें

Credit: pinterest

अब मटके में बची हुई चाय की पत्तियों को भी डाल दें

Credit: pinterest

इसके बाद मटके में ऊपर से मिट्टी भरकर कुछ दिनों के लिए ढककर रख दें

Credit: pinterest

15 दिनों के बाद आम के छिलकों से देसी खाद बनकर तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है