आलू के छिलकों से खाद बनाना बड़ा आसान, जानिए तरीका

11 November 2024

Pic Credit: pinterest

पौधों के लिए आलू के छिलकों की खाद बूस्टर डोज का काम करता है

Credit: pinterest

इसलिए आप भी आलू के छिलकों की खाद बनाने का तरीका जान लें

Credit: pinterest

सबसे पहले आपको एक कंटेनर, पानी और आलू के छिलके चाहिए होंगे

Credit: pinterest

करीब एक कटोरा आलू के छिलके लेकर एक बड़े कंटेनर में डालिए

Credit: pinterest

फिर इस कंटेनर में 1 से 2 लीटर पानी भरकर ढक्कन बंद कर दें

Credit: pinterest

अब इस कंटेनर को कम से कम 3 से 4 दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें

Credit: pinterest

मगर कंटेनर को हर 24 घंटे में एक बार खोलकर मिश्रण थोड़ा मिला दें

Credit: pinterest

अब चार दिन बाद इस कंटेनर को खोलकर सारा पानी बड़ी छन्नी से छानें

Credit: pinterest

इस छाने हुए पानी के बराबर ही इसमें सादा पानी मिलाएं और खाद तैयार है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है