जैविक खाद बनाते वक्त इसमें मिलने वाले पदार्थों की सही मात्रा डालनी बहुत जरूरी है
Credit: pinterest
जैविक खाद बनाने के लिए 10 किलो गोबर में 10 लीटर गोमूत्र मिलाएं
Credit: pinterest
अब इसमें एक किलो गुड, एक किलो चोकर और एक किलो मिट्टी डालकर मिश्रण तैयार करें
Credit: pinterest
इन पांच चीजों को किसी डंडे की मदद से अच्छे से मिला दें
Credit: pinterest
जब अच्छे से मिश्रण बन जाए तो ऊपर से 1-2 लीटर पानी और डाल दें
Credit: pinterest
अब इस मिश्रण को 20 दिनों तक ढक कर छोड़े दें और ध्यान रहे कि ड्रम पर धूप न पड़े
Credit: pinterest
लेकिन इस घोल को रोजाना एक बार जरूर मिलाना होगा
Credit: pinterest
इसी तरह लगभग 20 दिन बाद गोबर की ये बढ़िया जैविक खाद बनकर तैयार हो जाएगी
Credit: pinterest
यह खाद आप गमलों और क्यारियों की मिट्टी में डाल सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है