⁠फूलों से बनाएं गार्डन के लिए खाद, सबसे आसान तरीका जानिए

26 May 2025

By: KisanTak.in

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घरों में फल-सब्जी और मसालों के पौधे खूब उगाते हैं

Credit: pinterest

फल-सब्जी की गार्डनिंग

किचन गार्डन होने के चलते लोग इसे पूरी तरह से ऑर्गेनिक रखना पसंद करते हैं, जैविक खाद डालते हैं

Credit: pinterest

ऑर्गेनिक गार्डनिंग

आप घर पर फूलों से भी ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं, आइए इसका तरीका जान लेते हैं

Credit: pinterest

फूलों से ऑर्गेनिक खाद

सबसे पहले मंदिरों से ताजे फूल लाएं और इन्हें इकट्ठा करके किसी बाल्टी या कंटेनर में इकट्ठा करें

Credit: pinterest

ताजे फूल इकट्ठा करें

अब इस बाल्टी में पानी और वेस्ट डीकंपोजर डालें ताकि फूलों के सड़ने की प्रक्रिया तेजी से हो सके      

Credit: pinterest

फूलोें को सड़ाएं

अब एक डंडे की मदद से इसे रोजाना 2-5 मिनट तक घुमाएं और फिर ढंक कर रख दें

Credit: pinterest

डंडे से घुमाएं

लगभग 10 दिनों में फूलों के सड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 दिन में खाद तैयार हो जाएगी

Credit: pinterest

10 दिन में खाद तैयार

आपको इस खाद का इस्तेमाल पौधों में करना चाहिए, सब्जी और मसाले के पौधे में 2 चम्मच खाद पर्याप्त होगी

Credit: pinterest

दो चम्मच खाद दें

आपको बता दें कि फूलों से बनी इस खाद को कई हफ्तों तक स्टोर किया जा सकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

स्टोर भी कर सकते हैं