अगर आप घर पर पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो खाद तो खरीदते ही होंगे
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको घर पर ही इन पौधों के लिए जीवामृत बनाना बता रहे हैं
Credit: pinterest
जीवामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा ड्रम लें और उसमें 200 लीटर पानी डालिए
Credit: pinterest
अब इसमें 10 किलो गाय का ताजा गोबर, 10 लीटर गाय का मूत्र और एक किलो बेसन डाल दें
Credit: pinterest
इसके बाद ड्रम में पुराना गुड़ और 1 किलो मिट्टी भी डालें और सब कुछ अच्छे से मिला लें
Credit: pinterest
जब सब कुछ अच्छे से मिल जाए तो इस ड्रम को 48 घंटे के लिए छाया में रख दें
Credit: pinterest
फिर 2 से 4 दिन बाद यह मिश्रण जीवामृत बनकर इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा
Credit: pinterest
गमलों में जीवामृत डालने से आपके पौधे खिले-खिले हो जाएंगे साथ ही मिट्टी में भी जान आ जाएगी
Credit: pinterest
इतना ही नहीं जीवामृत आपके पौधों को रोगों से भी बचाने में मदद करता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है