गमलों में लगे पौधों को हरा-भरा रखना आसान काम नहीं है
Credit: social media
इसलिए हम आपको एक खाद बनाना बता रहे हैं जिसे जीवामृत कहते हैं
Credit: social media
जीवामृत खाद पौधों के लिए किसी मल्टीविटामिन की तरह काम करती है
Credit: social media
इस खाद को बनाने के लिए एक बाल्टी में 20 लीटर पानी लें
Credit: social media
अब इस बाल्टी में 1 किलो ताजा गाय का गोबर भी डालिए
Credit: social media
इसके बाद 1 लीटर गाय का मूत्र, 100 ग्राम बेसन और पुराना गुड़ भी मिलाएं
Credit: social media
अब ऊपर से करीब 100 ग्राम मिट्टी भी इसमें मिला दें
Credit: social media
इसके बाद इस मिश्रण को 48 घंटे के लिए छाया में रख कर छोड़ दें
Credit: social media
फिर 2 से 4 दिन बाद यह मिश्रण जीवामृत खाद में बदल जाएगा, जिसे पौधों में छिड़क सकते हैं
Credit: social media
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है