बहुत सारे लोग अपने घर पर फूलों के साथ फर्न या सदाबहार पौधे भी लगाते हैं
Credit: Pinterest
लेकिन कई सारे लोग इन पौधों में भी दूसरे पौधों में डाले जाना वाला ही खाद डाल देते हैं
Credit: Pinterest
मगर सदाबहार या फर्न पौधों की अलग जरूरतें होती हैं, इसलिए इनमें अलग खाद डालना चाहिए
Credit: Pinterest
ऐसे में फर्न या सदाबहार पौधों के लिए हम आपको एक अलग खाद बनाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: Pinterest
इन पौधों का खाद तैयार करने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से एक भाग गोबर की पुरानी खाद
Credit: Pinterest
इसमें दो भाग पत्ती की खाद और एक भाग नदी की बालू या बजरी डालकर मिला लें
Credit: Pinterest
अब इसके ऊपर से एक चम्मच हड्डी का चूरा डालिए और दो चम्मच सरसों भी मिलाएं
Credit: Pinterest
इसके बाद इस मिश्रण में दो चम्मच नीम की खली और आधी मुठ्ठी लकड़ी का कोयला भी मिला लें
Credit: Pinterest
इस सबको अच्छे से मिलाने के बाद फर्न या सदाबहार पौधों के लिए खाद तैयार है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है