त्योहार हो या पूजा-पाठ फूलों के बिना रहते हैं अधूरे
Credit: pinterest
पूजा में फूल चढ़ाने के बाद अगले दिन हटाकर नए चढ़ाते हैं
Credit: pinterest
पुराने फूलों को विसर्जित आदि कर देते हैं
Credit: pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि इन फूलों का सही इस्तेमाल कैसे करें
Credit: pinterest
जी हां इन फूलों से आप गार्डन के लिए खाद बना सकते हैं
Credit: pinterest
फूलों से करीब 3 महीने में खाद तैयार हो जाती है
Credit: pinterest
खाद बनाने के लिए करें कंटेनर का इस्तेमाल
Credit: pinterest
खाद के लिए बड़ा कंटेनर लें जो जल निकासी वाला हो
Credit: pinterest
खाद बनाते समय सारे फूल सूखे नहीं होने चाहिए
Credit: pinterest
कम्पोस्ट तैयार करने के लिए हरे और भूरे रंग के मटेरियल्स को मिलाएं
Credit: pinterest
हरे पदार्थ नम, नाइट्रोजन युक्त पदार्थ होते हैं, जैसे घास की कतरनें, सब्जियों और फलों के छिलके आदि
Credit: pinterest
अब फूल, उसकी कलियां और पत्तियां छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें
Credit: pinterest
साथ ही हरे और भूरे पदार्थ जैसे कटी हुई सब्जियां, फलों के छिलकों को काटें
Credit: pinterest
फूलों के छोटे आकार के कारण, बैक्टीरिया और केंचुए जैसे डीकंपोजर द्वारा आसानी से सड़ जाता है
Credit: pinterest
साफ है खाद के ढेर में जितने छोटे टुकड़े रखेंगे,उतनी ही तेजी से सड़कर ये बनेगी
Credit: pinterest
गुलाब, गेंदा आदि सभी प्रकार के फूलों से खाद तैयार की जा सकती है
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...