मधुकामिनी के पौधे में वैसे तो सालभर बढ़िया फूल खितले रहते हैं
Credit: pinterest
लेकिन अगर आपके मधुकामिनी में फूल नहीं आ रहे तो ये उपाय जान लीजिए
Credit: pinterest
मधुकामिनी को फूलों के लिए पोटैशियम वाली खाद की जरूरत होती है
Credit: pinterest
लिहाजा इसे हर 15-20 दिन पर केले और प्याज के छिलके की खाद देना चाहिए
Credit: pinterest
करना ये होगा कि केले और प्याज के छिलके को 1 लीटर पानी में डालकर 3-4 दिन के लिए छोड़ दें
Credit: pinterest
फिर 3-4 दिन बाद इस पानी को छानकर एक कंटेनर में भरें और इसमें ऊपर 2 लीटर सादा पानी और डालें
Credit: pinterest
आप चाहें तो फिर आधा चम्मच पोटाश (MOP) या N:P:K 00:52:34 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि इस पोटाश को मिट्टी की गुड़ाई करके जड़ों से थोड़ा दूर ही डालें
Credit: pinterest
इन दोनों ही उपाय को करने से आपके मधुकामिनी में कुछ ही दिनों में फूल आने लग जाएंगे
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है