23 July 2025
By: KisanTak.in
फूल वाले पौधे लोग गमले में लगा तो लेते हैं मगर फूल उतने अच्छे से नहीं आते
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल करने की टिप्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
दरअसल, पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल करने से एक बार में दर्जनों फूल आने लगेंगे
Credit: pinterest
फिटकरी पौधे के लिए एक प्राकृतिक और असरदार उर्वरक का काम करता है
Credit: pinterest
फिटकरी का पानी पौधों की जड़ें मजबूत करके फूलों की ग्रोथ बूस्ट करता है
Credit: pinterest
इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 लीटर साफ पानी लें और इसमें 1 चुटकी से भी कम फिटकरी डालें
Credit: pinterest
अब इसे अच्छे से घोलें, जब तक फिटकरी पूरी तरह से ना घुल जाए
Credit: pinterest
फिटकरी के पानी को हर 15 से 20 दिन में 1 बार गमले में डाल सकते हैं
Credit: pinterest
मगर इसे सीधे पौधे की जड़ों पर ना डालें. गमले में इसे किनारों से डालें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest