अपने घर को सुंदर बनाने का सबसे नेचुरल तरीका है गार्डनिंग
Credit: pinterest
मगर गार्डनिंग का काम ऐसा है जो हर कोई अच्छे से नहीं कर पाता
इसलिए हम आपको गार्डनिंग की कुछ बेसिक टिप्स दे रहे हैं
पहली बार करने जा रहे हैं तो गार्डनिंग हमेशा छोटे स्तर से शुरू करें
अपने गमलों के लिए ऐसी जगह चुनें जहां धूप अच्छी आती हो
कोई भी पौधा लगाने से पहले मिट्टी में रेत और जैविक खाद जरूर मिलाएं
Credit: pinterest
अपने पौधों में हमेशा तभी पानी डालें जब इसकी मिट्टी में नमी कम हो
इन पौधों की समय पर कटाई और छंटाई करते रहना भी जरूरी है
Credit: pinterest
अगर पौधों में कीट लग रहे हैं तो नीम ऑयल के स्प्रे से काम चल जाएगा
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है