घर में गार्डेनिंग को लेकर ना हो कंफ्यूज, ये रही आसान टिप्स!

Credit: Pinterest

आज के समय में लोगों के बीच होम गार्डेनिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है

Credit: Pinterest

लोग अपनी बालकनी और छत पर खूब गार्डेनिंग करने लगे हैं

Credit: Pinterest

ज्यादातर लोग कंफ्यूज हैं कि गार्डेनिंग की शुरुआत कैसे की जाए

Credit: Pinterest

आइए उन सभी लोगों को होम गार्डेनिंग की आसान टिप्स देते हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहले ऐसी जगह ढूंढ लें जहां ना अधिक तेज धूप आती हो न ज्यादा छांव

Credit: Pinterest

अब पौधों के अनुसार छोटे बड़े गमलों में मिट्टी और गोबर की खाद मिला लें

Credit: Pinterest

इन गमलों में टमाटर, बैंगन, मिर्च और शिमला मिर्च के पौधे रोप दें

Credit: Pinterest

रोपाई के तुरंत बाद हल्की और फिर नमी की जांच कर हल्की हल्की सिंचाई करते रहें

Credit: Pinterest

पौधों पर कभी भी जल भराव न करें हल्की सिंचाई ही फायदेमंद है

Credit: Pinterest

अब गमलों के बीच उगे अनावश्यक घासफूस की सफाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है

Credit: Pinterest

जब पौधे बढ़ने लगें तो बांस या लकड़ी से बांध कर रखें, टूटने से बचाएं

Credit: Pinterest

बस कुछ दिनों में आपको ताजे और हेल्दी सब्जियां मिलने लगेंगी

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

Credit: Pinterest