सर्दियों में आखिर क्यों सूख जाता है तुलसी का पौधा, जानें

2 January 2024

Pic Credit: pinterest

हिंदू धर्म के पवित्र पौधों में से एक है तुलसी का पौधा

Credit: pinterest

इस पौधे के अंदर औषधीय गुणों को भी पाया जाता है

Credit: pinterest

लेकिन अक्सर सर्दियों में ये पौधा सूख जाता है

Credit: pinterest

सर्दियों में अनुकूल वातावरण न मिलने से तुलसी का पौधा सूखता है

Credit: pinterest

मानते हैं यह एक वार्षिक पौधा है जिसका जीवनकाल औसतन लगभग 1.5 साल का होता है

Credit: social media

ऐसे में जैसे सर्दी बढ़ती है पौधे की उम्र भी कम होने लगती है

Credit: pinterest

हालांकि पहली सर्दी की अपेक्षा दूसरी सर्दी में जल्दी सूखता है

Credit: pinterest

अधिक पानी देने से भी तुलसी का पौधा सूख जाता है

Credit: pinterest

पौधे को सर्दियों के दौरान कठोर ठंडी हवा या ओस से बचाएं

Credit: pinterest

तुलसी के पौधे की मंजरी को हटाते रहना चाहिए

Credit: pinterest

अधिक मंजरी होने से भी तुलसी का पौधा सूख जाता है

Credit: pinterest

पौधे की हेल्थ को भी समय समय पर जांचते रहना चाहिए

Credit: pinterest

अगर यह बंद स्थान पर है तो इसे हल्की धूप में रखें

Credit: pinterest

तुलसी के पौधे में बीच-बीच में खाद अवश्य डालें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...