गुलाब के एक पौधे में मिलेंगे दो रंग के फूल, लेकिन कैसे

13 November 2023

Credit: pinterest

लगभग हर एक घर में गुलाब का पौधा लगा होता है

Credit: pinterest

गुलाब घर और गार्डन को बनाता है सुंदर

Credit: pinterest

कभी सुना है कि एक ही गुलाब के पौधे पर दो रंग के फूल आते हों

Credit: pinterest

जी हां लेकिन कुछ टिप्स से आप ऐसा करनामा कर सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए गुलाब की कलम को थोड़ा सा ट्विस्ट करना होगा

Credit: pinterest

एक गुलाब का पौधा लें उसकी मेन स्टेम मोटी होना चाहिए

Credit: pinterest

ऐसा कलम लें जिसे मुख्य पौधे में लगाया जा सके

Credit: pinterest

फिर ग्राफ्टिंग के लिए हेल्दी पौधा का चुनाव करें

Credit: pinterest

अब दूसरे पौधे पर आते हैं जो आपको मेन पौधे में लगाना होता है

Credit: pinterest

इसके लिए ऐसी टहनी लें जो हेल्दी हो व उसमें से बड्स निकल रही हों 

Credit: pinterest

ध्यान रखें टहनी से बड्स छीलकर अंदर का मॉइश्चर और बीज निकलने पर टूटे ना

Credit: pinterest

फिर छाल को पौधे से अलग नहीं करके बस चीरा लगाकर स्पेस बनाएं 

Credit: pinterest

इससे ग्राफ्टिंग बड आसानी से उसके अंदर जा सके और टहनी फूटने वाली हो उसे ना कवर करें

Credit: pinterest

पौधे को पानी और खाद 15-20 दिन में एक बार डाल सकते हैं

Credit: pinterest

input:TOI