बागवानी का 'बादशाह' बनना है तो बस ये 5 टिप्स जान लें

04 August 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे लोग अपने घर पर खूब गार्डनिंग करते हैं

Credit: pinterest

लेकिन बहुत से लोगों के पौधे बहुत अच्छे नहीं हो पाते

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बागवानी के 5 अहम टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

पौधे में हमेशा पानी मिट्टी की उंगली से नमी चेक करके ही डालें

Credit: pinterest

अच्छे से ग्रोथ होती रहे, इसके लिए पौधे की जरूरत के हिसाब से छंटाई भी करते रहें

Credit: pinterest

इसके साथ ही पौधे की धूप की जरूरत के हिसाब से ही गमला रखना चाहिए

Credit: pinterest

इनडोर पौधों में ज्यादा खाद ना डालें, आउटडोर पौधों में जैविक खाद ही डालना चाहिए

Credit: pinterest

साथ ही अगर हाल ही में गमले की मिट्टी बदली है तो भी पौधे में खाद ना डालें

Credit: pinterest

इसके अलावा कीड़े लगने से पहले ही महीने में एक बार नीम तेल का स्प्रे करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...