गमले में अदरक उगाने की टिप्स जान लीजिए

03 November 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग करते हैं

Credit: pinterest

ज्यादातर लोग सब्जी और मसाले घर में ही उगा लेते हैं

Credit: pinterest

आज आपको घर में अदरक उगाने का तरीका बताने जा रहे हैं

Credit: pinterest

अदरक उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लीजिए

Credit: pinterest

इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी रेत और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट मिलाएं

Credit: pinterest

अब इस गमले में स्वस्थ अदरक की कंद रोप कर हल्का पानी दें

Credit: pinterest

इस गमले को ऐसी जगह पर रख दीजिए जहां दिनभर धूप आती रहे

Credit: pinterest

नमी की जांच कर पानी देते रहिए, 30 दिनों में ऑर्गेनिक खाद दें और निराई करते रहें

Credit: pinterest

लगभग 8-9 महीने बाद आपका पौधा तैयार है, खुदाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है