29 July 2025
By: KisanTak.in
सावन के महीने में शमी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है
Credit: pinterest
दरअसल, शमी का पौधा भगवान शिव का पसंदीदा पौधा है
Credit: pinterest
गमले में शमी का पौधा लगाने के लिए नर्सरी से इसकी पौध लेकर आएं
Credit: pinterest
फिर इसके लिए 12 से 16 इंच गहरा और चौड़ा गमला लीजिए और ड्रेनेज होल खोल दें
Credit: pinterest
शमी के लिए 50% सामान्य मिट्टी, 25% बालू या रेत और 25% गोबर खाद मिलाकर पॉटिंग तैयार करें
Credit: pinterest
इसके बाद शमी की पौध को गमले में रोप दें और हल्की मिट्टी से दबा दें
Credit: pinterest
शमी को कम पानी पसंद है. शुरू के 15-20 दिन तक इसे 2–3 दिन में हल्का पानी दें
Credit: pinterest
बाद में शमी के पौधे को सिर्फ तब पानी दें जब इसकी मिट्टी सूखी लगे
Credit: pinterest
मगर ध्यान रहे कि शमी का पौधा लगाने के बाद गमले को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest