कोकोपीट खाद बनाने की आसान विधि जानिए, लहलहा उठेंगे पौधे

22 March 2024

Pic Credit: pinterest

आज के समय में लोग होम गार्डनिंग खूब कर रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग बिना रसायनिक खाद के पौधों की ग्रोथ करना चाहते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में कोकोपीट खाद पौधों की ग्रोथ के लिए परफेक्ट खाद है

Credit: pinterest

कोकोपीट खाद नारियल के छिलके से बनाई जाती है

Credit: pinterest

सबसे पहले नारियल के ढेर सारे छिलके इकट्ठा करके धूप में सूखा लीजिए

Credit: pinterest 

सूखे छिलकों को काटकर ग्राइंडर मिक्सर में भरकर बारीक पीस देना है

Credit: pinterest 

अब इस पाउडर को पानी में डुबो कर 3 घंटे के लिए धूप में छोड़ दीजिए

Credit: pinterest

जब ये पाउडर अच्छे से पानी सोख ले तो बचा हुआ एकस्ट्रा पानी बाहर कर दें

Credit: pinterest

शानदार कोकोपीट खाद तैयार है, गार्डन में इसके कई फायदे हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...