गमले में लगा पौधा 'गुलदस्ता' बन जाएगा, टॉनिक के समान है फिटकरी का पानी

13 October 2025

By: KisanTak.in

बहुत सारे लोगों के गमले में फूल के पौधे तो लगे होते हैं मगर उनमें फूल नहीं खिल रहे होते

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पौधे में फूल खिलाने के लिए एक बेहद असरदार तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

फिटकरी का पानी पौधों में डालने से भर-भरकर फल और फूल खिलने लगेंगे

Credit: pinterest

दरअसल, फिटकरी पौधों के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उर्वरक की तरह काम करता है

Credit: pinterest

फिटकरी का पानी न केवल मिट्टी की गुणवत्ता सही करता है बल्कि पौधों की वृद्धि को भी बढ़ाता है

Credit: pinterest

गमले में अगर फिटकरी का पानी डालेंगे तो पौधा भी हेल्दी होता है और फूल बहुत खिलते हैं

Credit: pinterest

गमले में डालने के लिए 1 लीटर पानी में 1 मटर के दाने जितनी फिटकरी घोलें

Credit: pinterest

ध्यान रखें अगर फिटकरी की मात्रा ज्यादा करेंगे तो ये पौधा जला भी सकती है

Credit: pinterest

जब ये घोल बना जाए तो फिटकरी का पानी पौधों की जड़ों के पास धीरे-धीरे डालें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest