लकी बैम्बू प्लांट को हराभरा रखने के सिंपल टिप्स
Credit: pinterest
घर में बैम्बू प्लांट को लगाना लकी माना जाता है
Credit: pexels
आजकल घरों के अंदर ये पेड़ खूब नजर आता है
Credit: pinterest
लेकिन ये प्लांट अक्सर देखभार के बाद भी सूख जाता है
Credit: pinterest
तो ऐसे में आज हम बैम्बू प्लांट को हरा रखने के टिप्स जानेंगे
Credit: pinterest
बैम्बू प्लांट में एक साथ ज्यादा पानी कभी ना दें
Credit: pinterest
पौधे की मिट्टी गीली जब तक रहे पानी नहीं देना चाहिए
Credit: pinterest
इस खास पौधे को डायरेक्ट और तेज धूप से दूर रखें
Credit: pinterest
बैम्बू प्लांट को वहां रखें जहां से ताजी हवा और रोशनी मिले
Credit: pexels
अगर पौधा फैल रहा हो तो किसी धागे या रस्सी से बांधें
Credit: pexels
एक्वेरियम प्लांट फूड मौजूद है तो इस प्लांट में डालें
Credit: pexels
इस पौधे को जॉइंट से काटें इससे फिर से नए रूप में पौधे उगेंगे
Credit: pexels
समय-समय पर पीली पत्तियों को भी हटाते रहें
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...