ये है घर में हल्दी उगाने का ऑर्गेनिक और आसान तरीका

14 May 2025

By: KisanTak.in

घर पर ही हल्दी उगाना है तो आज हम आपको इसका एक बेहद आसान और ऑर्गेनिक तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

गमले में हल्‍दी उगाने के लिए सबसे पहले इसकी अच्छी गांठ का इंतजाम कर लें 

Credit: pinterest

चुनें अच्‍छी गांठ

हल्दी की गांठें ताजी हों, सड़ी-गली न हों और ये छोटी-छोटी कलियों वाली होनी चाहिए 

Credit: pinterest

इसका ध्यान रहे

गमले की गहराई कम से कम 12 से 15 इंच होनी चाहिए. बड़े गमला या बाल्टी में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

कैसा हो गमला

हल्दी के लिए 50% किचन कम्पोस्ट, 30% मिट्टी और 20% रेत मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें

Credit: pinterest

कैसी हो मिट्टी

किचन कम्पोस्ट ना हो तो इसमें गाय का गोबर, वर्मी कम्पोस्ट या नीम खली डाल सकते हैं

Credit: pinterest

जैविक खाद

हल्दी के गमले को छायादार जगह रखें जहां धूप हल्की आती हो 

Credit: pinterest

धूप का ध्यान

हल्दी की गांठ 2 से 3 इंच गहराई पर इस तरह दबाएं कि उसकी कलियां ऊपर की तरफ रहें

Credit: pinterest

कैसे बोएं हल्दी

इसका भी खयाल रखें कि हल्दी को बहुत ज्‍यादा पानी देने से बचें इसकी गांठ सड़ सकती है 

Credit: pinterest

हल्की दें पानी

हल्दी को उगने में 8 से 10 महीने तक का समय लगता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कब होगी तैयार