बोगनवेलिया एक ऐसा पौधा है जिसमें खूब सारे फूल खिलते हैं और देखरेख ना के बराबर
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको गमले में बोगनवेलिया का पौधा लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
गमले में लगाने के लिए आपको बस इस पौधे की कमल चाहिए होगी
Credit: pinterest
इसके साथ ही बोगनवेलिया के लिए एक बड़ी साइज का गमला भी चाहिए
Credit: pinterest
अब पहले जल निकासी के लिए गमले में छेद पर कोई पत्थर रखें ताकि ये मिट्टी से चोक ना हो
Credit: pinterest
फिर इस गमले में अच्छी जल निकासी वाली और थोड़ी अम्लीय मिट्टी को सुखाकर भरें
Credit: pinterest
चाहें तो बाजार में उपलब्ध पॉटिंग मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Credit: pinterest
इसके बाद बोगनवेलिया का पौधा या फिर इसका कलम को मिट्टी में लगा दें
Credit: pinterest
अब बोगनवेलिया में थोड़ा सा पानी दें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे की धूप मिले
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है