बहुत आसान है सकुलेंट पौधों को उगाना, यहां हैं टिप्स

20 December 2023

Pic Credit: aajtak

गार्डन को सुंदर बनाने वाले सकुलेंट प्लांट्स देखने में काफी आकर्षक होते हैं

Credit: pinterest

सकुलेंट प्लांट को घर पर आउटडोर तथा इंडोर उगाया जा सकता है

Credit: pinterest

इस पौधे को साल भर किसी भी मौसम में उगा सकते हैं

Credit: pinterest

इस पौधे के लिए हमेशा सही गमले का चयन करना चाहिए

Credit: pinterest

नर्सरी से लाकर इसको जलनिकासी वाली मिट्टी में लगाएं

Credit: pinterest

कलम या कटिंग में रूट हार्मोन लगाकर इसे पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगा दें

Credit: pinterest

गमले को ऐसी गर्म जगह पर रख दें,लेकिन पौधे को सीधी धूप में रखने से बचें

Credit: pinterest

सकुलेंट्स प्लांट्स को कम पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

सकुलेंट्स पौधों की लगभग 2 इंच तक की मिट्टी सूखी हो तभी पानी दें

Credit: pinterest

पौधे की मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद को मिला सकते हैं

Credit: pinterest

पौधे की पत्तियों पर जमी धूल व मिट्टी को हटाने से सकुलेंट पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...