मान्यता है कि जेड प्लांट बहुत शुभ होता है और ये सौभाग्य लाता है
Credit: pinterest
इसलिए आप भी आसान तरीके से गमले में इसे लगा सकते हैं
Credit: pinterest
जेड प्लांट लगाने के लिए पहले जल निकासी वाला एक गमला लेना है
Credit: pinterest
अब इसकी मिट्टी तैयार करते वक्त इसमें कोकोपीट और जैविक खाद मिला लें
Credit: pinterest
अब गमले में ये मिट्टी भरें लेकिन ऊपर से 2-3 इंच खाली छोड़ दें
Credit: pinterest
फिर इस गमले में जेड प्लांट की एक छोटी सी कटिंग लगा दें
Credit: pinterest
अब इसमें हल्का सा पानी डाल दें. आगे भी नमी देखकर ही पानी डालें
Credit: pinterest
जेड प्लांट के इस गमले को ऐसी जगह रख दें जहां अच्छी रोशनी आती हो
Credit: pinterest
जहां सिर्फ सुबह की धूप आती हो, वहां जेड प्लांट का ये गमला रख सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है