करी पत्ता को हरा रखने के सिंपल टिप्स यहां जानिए

करी पत्ता का पौधा घरों में खूब लगाया जाता है

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही कई गुणों से भरपूर होता है

स्किन और हेयर केयर के गुण भी इसमें पाए जाते हैं

अक्सर देखभाल के बाद भी सूख जाता है करी पत्ता

हम बस कुछ सिंपल टिप्स जानेंगे जिनसे करी पत्ता रहेगा हरा

सर्दी की शुरुआत के साथ इस पौधे को लगाना होता है अच्छा

हरा रखने के लिए करी पत्ता को धूप की रोशनी में रखें

करी पत्तों के पत्तों को हमेशा नीचे से तोड़ना चाहिए

अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में गोबर की खाद भी मिक्स करते रहें

पौधों को घना करने के लिए इसनी प्रूनिंग जरूर करें

कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल आदि का पौधे पर यूज करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...