बेहद आसान है गमले में जीरा उगाना, जानिए आसान तरीका

29 May 2024

Pic Credit: Pinterest

जीरा मसालों की एक बहुत खास किस्म है, तड़का लगाने में यूज किया जाता है

Credit: Pinterest

जीरे के कई औषधीय गुण भी होते हैं जो हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है

Credit: Pinterest

बाजार में जीरे की मांग और कीमत भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है

Credit: Pinterest

आप बाजार से खरीदने की बजाय घर में ही जीरा उगाएं

Credit: Pinterest

घर में उगाने के लिए मीडियम साइज के गमले का प्रयोग करना होगा

Credit: Pinterest

इस गमले में रेत, मिट्टी, कोकोपीट और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट भरें

Credit: Pinterest

अब अच्छे किस्म के जीरे को 2 इंच की गहराई में गाड़ कर थोड़ा पानी डालें

Credit: Pinterest

जीरे के बीज हफ्ते भर बाद अंकुरित होने लगेगा, इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो

Credit: Pinterest

30 दिनों बाद गमले में मुट्ठी भर ऑर्गेनिक खाद छिड़कें, नमी बनाए रखें

Credit: Pinterest

सरसों तेल और आटे से बनी गोलियां खिलाना भी बहुत जरूरी है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है