घर में कड़ी पत्ते का पौधा उगाने की सबसे आसान विधि जानिए

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

कड़ी पत्ते का इस्तेमाल बहुत से मसालेदार खाने में किया जाता है

Credit: pinterest

कड़ी पत्ता खाने के स्वाद और खुशबू को बढ़ाने का काम करता है

Credit: pinterest

आप बाजार से खरीदने की बजाय घर के गमले में आसानी से कड़ी पत्ता उगा सकते हैं

Credit: pinterest

घर में कड़ी पत्ता उगाने की आसान विधि जान लेते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको नर्सरी से अच्छी क्वालिटी का पौध लाना होगा

Credit: pinterest 

सबसे पहले मीडियम साइज का एक गमला लाएं और मिक्स सॉइल भर लें

Credit: pinterest

रोपाते ही पहली बार हल्की सिंचाई करें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो

Credit: pinterest

इसमें नमी मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है, नियमित सिंचाई करें

Credit: pinterest

लगभग दो महीने में ही पत्तियां मैच्योर हो जाती हैं, खाने में यूज करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...