घर के गमले में कैसे लगाना है गुलाब? सही तरीका जानिए

06 June 2024

Pic Credit: Pinterest

आजकल होम गार्डनिंग करना लोगों का शौक बन गया है

Credit: Pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में फल-सब्जी और फूलों के पौधे लगाते हैं

Credit: Pinterest

फूलों की बात आए तो लोग गुलाब उगाना ही सबसे अधिक पसंद करते हैं

Credit: Pinterest

आइए गमले में गुलाब उगाने का सही तरीका जान लेते हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहले एक मीडियम साइज का गमला लीजिए और इसमें मिक्स सॉइल भरिए

Credit: Pinterest

अब एक कलम को तिरछा काट कर इस गमले में रोप देना है

Credit: Pinterest

रोपाई के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करें और कलम के ऊपरी हिस्से में गोबर लगा दें

Credit: Pinterest

अब धूप वाली जगह में रखें, गमले में नमी बनाए रखें, 30 दिनों में खाद दें

Credit: Pinterest

लगभग 3-4 महीने में गुलाब के पौधे फूलने लगते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है