गमले की मिट्टी बदलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो सूख जाएगा पौधा

21 July 2024

Pic Credit: pinterest

कई बार आप गमले की मिट्टी बदलते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको इसका सही तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले तो जिस गमले की मिट्टी बदलना है, उसमें दो दिन पहले से पानी डालना छोड़ दें

Credit: pinterest

अब इस गमले को तिरझा लेटाकर अगल-बगल और तली पर खुरपी के हैंडल से धीरे से ठोंके

Credit: pinterest

खुरपी की चोटों से मिट्टी पौधे समेत निकलकर बाहर आज जाएगी

Credit: pinterest

अब पौधे की जड़ों में फंसी मिट्टी को भी हल्के से ठोककर झाड़ लें

Credit: pinterest

इसके बाद गमले को अंदर और बाहर से अच्छे से साफ कर लें

Credit: pinterest

अब गमले के नीचे वाले छेद पर टूटे गमले के टुकड़ों की एक लेयर बिधा दें

Credit: pinterest

इसके बाद मिट्टी में जैविक खाद और कोकोपीट मिलाएं और गमले में पौधे के साथ भर दें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है