बहुत सिंपल है घर पर टेस्टी ब्लूबेरी उगाना, कैसे

26 February 2024

Pic Credit: pinterest

ब्लूबेरी खाने में टेस्टी और हेल्दी होती है

Credit: pinterest

इसमें विटामिन सी, फाइबर, आयरन पोटेशियम जैसे गुण होते हैं

Credit: pinterest

सिंपल तरीके से इसको घर में उगा भी सकते हैं

Credit: pinterest

जलवायु के अनुसार सही वैराइटी ब्लूबेरी की चुनें

Credit: pinterest

ब्लूबेरी के पौधे को अप्रैल-मई में लगाना अच्छा होगा

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

बड़े साइज का गमले व ग्रो बैग  का चयन करें

Credit: pinterest

इसके लिए रेतीली मिट्टी में कम्पोस्ट की खाद कोकोपीट और सल्फर को मिलाएं

Credit: pinterest

ब्लूबेरी के पौधे को उगाने के लिए धूप काफी जरूरी है

Credit: pinterest

यानी इस पौधे को कम से कम 4 से 5 घंटे की अच्छी धूप दें

Credit: pinterest

इस पौधे को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होती है

Credit: pinterest

नीम,गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट व बोनमील खाद अच्छी होगी

Credit: pinterest

इस पर फल आने में करीब एक साल लगता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...