बहुत सिंपल है घर के गमले में कॉफी को उगाना, जानें स्टेप्स

22 January 2024

Pic Credit: pinterest

घर के गमले में कॉफी को लगाना आसान होता है

Credit: pinterest

तो जानते हैं कैसे आसानी से घर में लगा सकते हैं कॉफी का पौधा

Credit: pinterest

मार्केट से कॉफी के बीज को खरीदकर गाड़ें

Credit: pinterest

बीज को पानी में भिगोकर रातभर रखकर दूसरे दिन मिट्टी में गाड़ें

Credit: pinterest

पौधे के लिए आदर्श उच्च ह्यूमस सामग्री वाली भुरभुरी दोमट मिट्टी अच्छी होती है

Credit: pinterest

 नियम से पर्याप्त पानी पौधे में देना चाहिए

Credit: pinterest

कॉफी को तेज धूप से हमेशा बचाना चाहिए

Credit: pinterest

घर में कॉफी के लिए 16-24 डिग्री तापमान चाहिए होता है

Credit: pinterest

पौधे को अंकुरित होने में 6-8 महीने लगते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए जैविक खाद का यूज भी करते रहना चाहिए

Credit: pinterest

इसपर फल आने में 2 साल से ज्यादा तक का समय लग सकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...