बड़ा आसान है गमले में लौंग उगाना, जान लें ये तरीका

18 August 2024

Pic Credit: Pinterest

आज हम आपको गमले में लौंग लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको सूखी लौंग खरीदनी होगी. अब 4-5 लौंग 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें

Credit: Pinterest

अब लौंग के लिए मिट्टी तैयार करें थोड़ा पानी छिड़क लें. दोमट मिट्टी मिले तो अच्छा रहेगा

Credit: Pinterest

गमले में ये मिट्टी भरने के बाद भीगी हुई लौंग मिट्टी में 1 इंच गहरी दबा दें

Credit: Pinterest

इसके बाद मिट्टी में थोड़ा पानी भी छिड़कें और गमला धूप में रख छोड़ दें

Credit: Pinterest

अब लौंग के बीज करीब 2 से 3 सप्ताह में अंकुरित हो जाएंगे

Credit: Pinterest

जब लौंग के पौधे 3 से 4 इंच बड़े हो जाएं तो इनकी छंटनी भी करनी पड़ेगी

Credit: Pinterest

ये भी ध्यान रहे कि हर 2-3 महीने में एक बार लौंग के पौधे को जैविक खाद देना पड़ता है

Credit: Pinterest

लगभग एक साल बाद लौंग का पौधा फूल और फल देना शुरू करता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है