ब्रोकली को हरी गोभी के नाम से भी जाना जाता हैं
Credit: pinterest
प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्वों वाली ब्रोकली खाने में होती है हेल्दी
Credit: pinterest
हालांकि इसको गार्डन में उगाना होता है आसान
Credit: pinterest
जून से सितंबर से अक्टूबर-नवंबर तक इसको उगा सकते हैं
Credit: pinterest
उगाने के लिए बीज भंडार से इसके बीच खरीदें
Credit: pinterest
दोमट मिट्टी (रेत+मिट्टी का मिश्रण), ब्रोकोली के लिए होती है अच्छी
Credit: pinterest
मिट्टी में जैविक खाद आदि मिलाना चाहिए
Credit: pinterest
बीजों को सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगाएं
Credit: pinterest
मिट्टी में बीज लगाने के बाद, बीजों को मिट्टी की पतली परत से ढकें
Credit: pinterest
बीज लगे गमले की मिट्टी को वॉटर केन से पानी दें
Credit: pinterest
ब्रोकली के बीज लगाने के बाद लगभग 5 से 10 दिन में बीज अंकुरित हो सकते हैं
Credit: pinterest
ब्रोकोली के पौधे लगे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में नमी बनाये रखें
Credit: pinterest
पौधों पर नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं
Credit: pinterest
पौधों से क्षतिग्रस्त भागों को प्रूनर की मदद से हटा दें
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
x