कभी पॉपी फ्लावर देखा, इन Tips से घर में उगाएं
Credit: pinterest
पॉपी का फूल देखने में काफी प्यारा नजर आता है
Credit: pinterest
पतली पंखुड़ियों वाले ये फूल मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं
Credit: pinterest
पॉपी फूल के पौधे को कोई खास केयर नहीं चाहिए होती है
Credit: pinterest
पॉपी फ्लावर प्लांट्स ठंड को सहन कर सकते हैं
Credit: priyanka chopra insta
आप अगस्त से फरवरी के महीने तक इसके बीजों को लगा सकते हैं
Credit:priyanka chopra insta
बीज ठंडे मौसम और ठंडी मिट्टी में अच्छी तरह अंकुरित होते हैं
Credit:priyanka chopra insta
अच्छी जल निकासी वाले गमले या ग्रो बैग को चुनें
Credit: pinterest
अच्छी ग्रोथ के लिए गमला कम से कम 9-12 इंच गहरा होना चाहिए
Credit: pinterest
इस पौधे के लिए मिट्टी भी जल निकासी वाली होना चाहिए
Credit: pinterest
उचित साइज के गमले में मिट्टी को भरकर बीजों को छिड़के
Credit: pinterest
बीज अंकुरण में 7-21 दिनों का समय लग सकता है
Credit: pinterest
अंकुरण के लिए उपजाऊ मिट्टी और पर्याप्त पानी दें
Credit: pinterest
मिट्टी के सूखने पर ही इस पौधे में पानी देना चाहिए
Credit: pinterest
बीज लगाने के 2-3 महीने बाद फूल खिलने लगते हैं
Credit: pinterest
फूल आमतौर पर 1-2 दिनों तक खिले रह सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...