आसान है घर में व्हीटग्रास लगाना,सिंपल टिप्स जानिए
Credit: pinterest
घरों में कई तरह के पेड़ पौधों को लगाते हैं
Credit: pinterest
अब घर पर माइक्रोग्रीन्स आसानी से उगा सकते हैं
Credit: pinterest
जानें पौष्टिक माइक्रोग्रीन- व्हीटग्रास को उगाने का आसान तरीका
Credit: pinterest
करीब एक से दो मुट्ठी गेहूं को रातभर पानी में भिगोएं
Credit: pinterest
बाद में ट्रे में कोकोपिट डालकर ड्रेनेज के लिए छोटे छेद करें
Credit: pinterest
भीगे गेहूं को कोकोपिट के ऊपर छिड़ककर डालें
Credit: pinterest
बाद में पतली लेयर कोकोपिट बनाएं न स्प्रे बोतल से पानी छिड़कें
Credit: pinterest
इसको छांव में किचन आदि में रख सकते हैं
Credit: pinterest
इसमें रोज थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहना चाहिए
Credit: pinterest
करीब 15 दिन में गेहूं के माइक्रोग्रीन तैयार हो जाएंगे
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...