कहीं आपका फूल भी तो नहीं है बीमार, जानें बीमारी के नाम

09 February 2024

Pic Credit: pinterest

फूलों वाले पौधे लगाना तो सभी पसंद करते हैं

Credit: pinterest

लेकिन फूलों वाले पौधों में कौन से रोग होते हैं ये लोग नहीं जानते हैं

Credit: pinterest

जी हां हम फूलों पर लगने वाले रोग के नाम जानेंगे

Credit: pinterest

मिल्ड्यू का संक्रामक फूलों को प्रभावित कर सकता है

Credit: pinterest

रूस्ट से फूलों के पत्तों पर पत्तियों पर काले धब्बे हो जाते हैं

Credit: social media

ब्लाइट यह भी एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है

Credit: pinterest

मिल्ड्यू फूलों के पत्तों पर सफेद धूल की तरह की एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है

Credit: social media

रूट रोट  फूलों के जड़ों को प्रभावित करता है

Credit: pinterest

ऐसे में फूलों को रोगों से बचाने के लिए अच्छी मिट्टी, खाद व कीटनाशक यूज करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...