क्या पीला पड़ने लगा है गमले में लगा एलोवेरा? बस इतना काम करें

28 September 2025

Pic Credit: pinterest

एलोवेरा एक ऐसा काम का पौधा है जो हर किसी के घर में लगा होता है

Credit: pinterest

मगर बहुत सारे लोगों को ये चिंता होती है कि उनका एलोवेरा पीला पड़ रहा है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पीले पड़ते एलोवेरा को ठीक करने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

कई बार पौधों की बड़ी दिक्कतें कुछ छोटे से उपाय से आसानी से ठीक हो जाती हैं

Credit: pinterest

अगर आपके गमले में लगा एलोवेरा पीला हो रहा हो और साथ में मुरझा रहा हो

Credit: pinterest

तब आपको इसमें कोई बड़ा काम नहीं करना है. इसे बस तेज धूप से हटा लें

Credit: pinterest

तेज धूप से हटाकर इस एलोवेरा को छांव वाली जगह पर रख दें

Credit: pinterest

फिर इसमें पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी सी लगे. 10–15 दिन में पौधा हरा हो जाएगा

Credit: pinterest

चाहें तो अपने गमले के एलोवेरा के साथ ऐसा हर महीने दो महीने में करते रहें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है