मनी प्लांट को पानी देने में कितने दिन का रखें गैप?

19 April 2025

Pic Credit: social media

मनी प्लांट तो हर कोई अपने-अपने घरों में लगाता ही है

Credit: social media

मगर कई बार आपके मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है

Credit: social media

ये मनी प्लांट को सही समय से पानी ना मिलने के कारण होता है

Credit: social media

पहली बात तो ये है कि मनी प्लांट को रोज पानी नहीं चाहिए होता है

Credit: social media

जब भी मनी प्लांट में पानी डालें तो पहले मिट्टी की नमी जरूर चेक करें

Credit: social media

इसके के लिए पहले गमले की मिट्टी को उंगली से दबाएं. अगर ये सूखी लगे तो ही पानी डालें

Credit: social media

लेकिन अगर उंगली से दबाते हुए मिट्टी में नमी समझ आए तो पानी डालने से बचें

Credit: social media

इसलिए मनी प्लांट को 1 से 2 हफ्ते में पानी देना सही रहता है

Credit: social media

मनी प्लांट बोतल में लगाया है तो 7 से 10 दिन में इसका पानी बदल देना चाहिए

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है