गमले की मिट्टी बदलते समय किन बातों का रखें ध्यान

12 December 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप गमले की मिट्टी बदलने का सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें जना लीजिए

Credit: pinterest

गमले की मिट्टी बदलने के दो-तीन दिन पहले से इसमें पानी डालना बदल दें

Credit: pinterest

पौधे को गमले से निकालते समय इसकी जड़ें हिलाकर थोड़ी ढीली करने की कोशिश करें

Credit: pinterest

अगर पौधा टूटने का डर है तो गमले को हाथों से थपकी देकर मिट्टी ढीली कर लें

Credit: pinterest

जब मिट्टी ढीली हो जाए तो हल्के हाथ से झटका देकर मिट्टी बाहर निकालें

Credit: pinterest

अगर मिट्टी ज्यादा सख्त है तो कोशिश करें कि खुरपी से खोदकर निकालें

Credit: pinterest

गमले में पौधा लगा है तो खुरपी को जड़ों में लगने से बचाना होगा

Credit: pinterest

वहीं गमले की मिट्टी को बरसात के बाद बदलने का सही समय होता है

Credit: pinterest

इसके अलावा फरवरी से मार्च के बीच भी गमले की मिट्टी बदल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है