27 July 2025
By: KisanTak.in
अधिकतर मामलों में ऐसा करीब 2-3 साल पुराने पौधों के साथ देखने को मिलता है कि ग्रोथ रुक जाए
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको इन पौधों की ग्रोथ वापस से बूस्ट करने के कुछ उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
दरअसल, होता ये है कि 2-3 साल बाद पौधों में रूट्स-बाउंड की समस्या होने लगती है
Credit: pinterest
ये समस्या तब होती है जब गमले में पौधे की जड़ें इतनी बढ़ जाती हैं कि गमला अंदर से पैक हो जाता है
Credit: pinterest
ग्रोथ होते होते ये जड़ें गमले में जगह कम होने की वजह से आपस में ही उलझ जाती हैं
Credit: pinterest
इससे पौधे को पर्याप्त पोषक तत्वों और पानी नहीं मिल पाता. इसलिए इनकी ग्रोथ रुक जाती है
Credit: pinterest
इसका उपाय ये है कि पुराने पौधे को सावधानी से निकालकर किसी बड़े गमले में शिफ्ट कर सकते हैं
Credit: pinterest
अगर जड़ें आपस में बहुत उलझ गई हैं तो फिर इन्हें थोड़ा काट-छांट दें और फिर गमले में लगाएं
Credit: pinterest
खास बात ये है कि पौधों की रीपॉटिंग के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest