इस तरीकों से लगाएं मनी प्लांट, पत्ते होंगे बड़े और हरे

16 December 2023

Pic Credit: aajtak

मनी प्लांट का पौधा घरों में गमले में खूब लगाते हैं

Credit: pinterest

इस पेड़ को घर में लगाना काफी लकी मानते हैं

Credit: pinterest

हालांकि मनी प्लांट की ग्रोथ उनके बड़े पत्तों से दिखती है

Credit: pinterest

लेकिन कई बार ये पत्ते किसी ना किसी कारण से ग्रो नहीं कर पाते हैं

Credit: pinterest

तो मनी प्लांट लगाते वक्त इन बातों का खास ध्यान दें

Credit: pinterest

मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो उसे सही जगह पर लगाएं

Credit: pinterest

मानते हैं पेड़ मिट्टी में चिपकते होने पर तेजी से बढ़ता है

Credit: pinterest

पत्तों के आकार यदि बड़े चाहिए तो अपने घर में लगाए बेल को दीवार, पेड़ या फिर मिट्टी में छोड़ें

Credit: pinterest

मनी प्लांट के बेल को पेड़ और मिट्टी से पोषण मिलने लगती है

Credit: pinterest

ये पोषण ही मनी प्लांट के बेल के पत्तों को बढ़ने में मदद करती है

Credit: pinterest

शुरुआत में टेप की सहारे चिपकने के बाद धीरे-धीरे बेल से जड़ निकलेगी

Credit: pinterest

बाद में बेल चिपकाने के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं होगी

Credit: pinterest

दीवार से चिपकने के बाद ये तेजी से बढ़ेगा और नए पत्तों के आकार भी बड़े होंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...