05 October 2025
By: KisanTak.in
अपने घर और बगिया में सुंदर और हरे-भरे पौधे हर कोई लगाना चाहता है
Credit: pinterest
इसलिए बहुत सारे लोग नर्सरी से तरह-तरह के पौधे लाते रहते हैं
Credit: pinterest
मगर अधिकतर लोग नर्सरी से नया पौधा लाकर तुरंत गमले में लगा देते हैं
Credit: pinterest
पर कम ही लोग ये जानते हैं कि नर्सरी से पौधा लाकर उसका गमला नहीं बदलते
Credit: pinterest
जब भी आप नया पौधा नर्सरी से लाते हैं तो पहले उसे 3-4 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें
Credit: pinterest
इस पौधे को बस बाकी पौधों के बीच 3-4 दिन तक रखना बहुत जरूरी है
Credit: pinterest
गार्डन के दूसरे पौधों के साथ नया पौधा रखने से वह नये माहौल में अच्छे से ढल जाता है
Credit: pinterest
3-4 दिन के बाद नर्सरी से लाए इस पौधे को किसी नए गमले में लगाना शुरू करें
Credit: pinterest
कोशिश करें इसके लिए मिट्टी उपजाऊ हो और रेत एवं जैविक खाद से मिला हो
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest