अगर आप गमले में कीवी का पौधा लगाना चाहते हैं तो एक आसान तरीका है
Credit: social media
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी नर्सरी से कीवी की पौध लानी पड़ेगी
Credit: social media
फिर इसके लिए एक गमला लें जो कम से कम 10 से 20 इंच व्यास का हो
Credit: social media
पहले इस गमले के जल निकासी का छेद खोलें और फिर इसमें मिट्टी भरें
Credit: social media
इसके गमले में अम्लीय मिट्टी भर दीजिए. अगर हो सके तो इसमें पीट मॉस मल मिलाएं
Credit: social media
जब गमले में मिट्टी भर जाए तो इसके ठीक बीच में कीवी की पौध लगाएं
Credit: social media
फिर इस गमले को रोजाना थोड़ा पानी दें. पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक करें
Credit: social media
वहीं इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज कम 6 से 8 घंटे की धूप आ जाए
Credit: social media
बता दें कि लगाने के बाद करीब 2 से 3 साल में कीवी का पौधा फल देने लगेगा
Credit: social media
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है