कीड़े लगी तुलसी को हरा करने के सिंपल टिप्स जानिए

13 December 2023

Pic Credit: pinterest

तुलसी के पौधा का सनातन धर्म में खासा महत्व होता है

Credit: pinterest

इस पौधे को हराभरा रखने के लिए कई प्रयास भी किए जाते हैं

Credit: pinterest

सफेद और काले रंग के ये कीड़े तुलसी की पत्ती को जाते हैं खा

Credit: pinterest

ऐसे में तुलसी को कीटों से बचाकर रखने के सिंपल टिप्स जानेंगे

Credit: pinterest

कीड़ों को हटाने के लिए आप नीम के तेल का उपयोग करें

Credit: pinterest

नमक को पानी में मिक्स करें तुलसी के पौधे में डालें

Credit: pinterest

संक्रमित हिस्‍से पर पानी की तेज स्‍प्रे से ये कीड़े मकौड़े बह जाएंगे

Credit: pinterest

डिश सोप का प्रयोग भी लाभकारी हो सकता है

Credit: pinterest

तुलसी की जड़ों में चूल्हे की राख का उपयोग भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

x