अगर पौधे लग रहे कमजोर तो आज ही करें ये छोटा सा काम

06 March 2025

Pic Credit: pinterest

कई बार ऐसा होता है कि गमलों के पौधों का खूब खयाल रखने के बाद भी कमजोर लगते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में जरूरी नहीं कि पौधों में पोषण की कमी हो, मिट्टी में ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको रिपॉटिंग करने का सही तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

सालों तक गमलों की मिट्टी में एक ही पौधा लगे होने और लगातार पानी देने से मिट्टी सख्त हो जाती है

Credit: pinterest

ऐसे में जरूरत होती है कि गमले की मिट्टी को थोड़ा ढीला करना चाहिए

Credit: pinterest

किसी खुरपी या नुकीली चीज की मदद से गमले की मिट्टी को ढीला कर दें

Credit: pinterest

गमले की मिट्टी हल्की सी खुद जाएगी तो जड़ों तक सीधा ऑक्सीजन पहुंचेगी

Credit: pinterest

लेकिन ये ध्यान रहे कि मिट्टी खोदते वक्त पौधे की जड़ों को नुकसान ना पहुंचे

Credit: pinterest

बता दें कि ये काम आप हर महीने अपने पौधों के साथ कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है